अर्जुन-दीपिका ने लॉन्‍च किया, शेक यार बूटिया

अर्जुन-दीपिका ने लॉन्‍च किया, शेक यार बूटिया

एक्टर्स दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर ने अपनी आगामी फिल्म \'फाइन्डिंग फैनी\' का दूसरा गाना, शेक योर बूटिया, रिलीज किया।

क्रिएटिव वीडियो और पैपी ट्यून वाले इस गाने में एक यूनिक फील है। सचिन-जिगर के लिखे इस गाने को दिव्य कुमार ने अपने अंदाज में गाया है।

इस गाने और इसके पिक्चराइजेशन के बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा \'हमने गाने में कुछ नहीं किया है। हमने केवल डॉल हाउस पोर्शन की शुरुआत की शूटिंग की थी। हमें केवल अपनी पोजिशन लेना थी और रिएक्शन को इमेजिन करना था और बाकी सब इमेजनरी है।\'

दीपिका ने बताया कि इस फिल्म में केवल दो ही गाने हैं। फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर और डिम्पल कपाड़िया भी हैं। 

Leave a comment