हॉलीवुड मूवी ने मर्दानी को दिया जबर्दस्त झटका

हॉलीवुड मूवी ने मर्दानी को दिया जबर्दस्त झटका

मु्ंबई : हॉलीवुड के जाने-माने टॉप के एक्टर सिलवेस्टर स्टेलॉन की मोस्ट अवेटेड मूवी द एक्सपेंडेबल्स, के एकदम सामने आ जाने से यशराज खेमा भयभीत नजर आ रहा है. मुद्दे की बात यह है कि इस फिल्म को अब हिंदी में भी नए टाइटल के साथ जोर-शोर से रिलीज की पूरी तैयारी है. पहले प्लानिंग के मुताबिक इसे अजय देवगन की फिल्म \'सिंघम रिटर्न्स\' के साथ बड़े पर्दे पर उतारना था लेकिन मेन समय पर हॉलीवुड कंपनी ने रिलीज डेट को एक सप्ताह आगे करके \'मर्दानी\' को एक जबर्दस्त झटका दिया है.

यशराज कैंप में मर्दानी, की सफलता बैनर की आन से जुड़ी बात है. तत्काल एक महीने से बैनर की नई मालिकन रानी मुखर्जी की इस फिल्म को हर सेंटर में हॉट करने के लिए मार्केटिंग कंपनी के साथ ही एक जानी-मानी पीआर कंपनी भी लगी है. जब मेन समय पर हॉलीवुड की यह ऐक्शन फिल्म रानी की फिल्म के सामने आ टपकी है तो सिनेमा मालिकों को लगता है कि यंगस्टर्स में हॉलीवुड फिल्म का जबर्दस्त क्रेज है और वह इसके अनुसार बुकिंग भी कर चुके हैं.

पहला वाकया दिख रहा है कि कई छोटे सेंटर्स के सिंगल स्क्रीन थिएटर मालिकों ने भी अपने यहां हॉलीवुड फिल्म को पहले से बुक कर यशराज बैनर की रातों की नींद उड़ा रखी है. ट्रेड ऐनालिस्ट्स की मानें तो ऐसे में मर्दानी की कलेक्शन में चालीस से पचास फीसदी की कमी कर सकती है.

Leave a comment