
मुंबई : बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर ने अमेरिका की डिजिटल संगीत कंपनी सावन, से हाथ मिलाया है। रणबीर कपूर सावन, के साथ मिलकर उपभोक्ता मार्केटिंग, विचार और प्रोडक्शन, कारोबार विकास एवं विषय सामग्री पर काम करेंगे। रणबीर कपूर ने कहा कि मैं सालों से सावन का उपयोग कर रहा हूं इसलिए टीम के साथ एक गहन स्तर पर काम करने को लेकर उत्साहित हूं।
रणबीर कपूर ने कहा कि मैं ब्रांड का दिशा निर्देशन करने, प्रोग्रामिंग प्रभावशली बनाने, संगीत प्रेमियों की नई पीढ़ी से जुड़ने, भारत में और संभवत दुनिया में सर्वश्रेष्ठ संगीत बनाने में मदद करूंगा और यह बस शुरुआत है। भविष्य में और अधिक व्यापार केन्द्रीत विस्तार में शमिल होने के लिए उत्साहित हूं। गौरतलब है कि सावन भारतीय संगीत के लिए डिजिटल स्ट्रीमिंग में एक रचनात्मक सहयोगी के रूप में जानी जाती है।

Leave a comment