सिंघम रिटर्न्स ने की 50 करोड़ की कमाई

सिंघम रिटर्न्स ने की 50 करोड़ की कमाई

अजय देवगन की फिल्म रिटर्न्स स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को प्रदर्शित हुई है। इस फिल्म ने प्रदर्शन के पहले दिन लगभग 32 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की। फिल्म ने दूसरे दिन 20-21 करोड़ की कमाई कर ली है। इस तरह यह फिल्म महज दो दिन में 52 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर चुकी है।

इससे पहले इसी वर्ष प्रदर्शित फिल्म किक ने भी दो दिन में 53 करोड़ रुपए की कमाई की थी। उम्मीद की जा रही है सिंघम रिटर्न्स जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

इस फिल्म में अजय देवगन ने पुलिस ऑफिसर बाजीराव सिंघम का किरदार निभाया है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में करीना कपूर, अनुपम खेर और अमोल गुप्ते ने भी मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। यह फिल्म वर्ष 2011 में प्रदर्शित फिल्म सिंघम का सीक्वल है।

Leave a comment