बिग बॉस सीजन -8 में सलमान खान का फर्स्ट लुक और टीजर जारी

बिग बॉस सीजन -8 में सलमान खान का फर्स्ट लुक और टीजर जारी

नई दिल्ली: मोस्ट अवेटेड टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन आठ का टीजर रिलीज हो गया है. इस शो को एक बार फिर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे.
 
बिग बॉस में सलमान खान पहला लुक आज सुबह की जारी किया गया. उसके बाद इस कंट्रोवर्शियल रिएलिटी शो का टीजर जारी किया गया. टीजर को आज कलर्स टीवी ने अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किया.

30 सेकेंड्स के इस टीजर को देखकर यह अंदाजा लगा पाना थोड़ा मुश्किल है कि इस शो का थीम क्या है. इस टीजर में सलमान खान एक पायलट के ड्रेस में दिख रहे हैं. सलमान खान पायलट की ड्रेस पहनते हैं, फ्लाइट उड़ती है और टीजर खत्म. लेकिन इससे इतना जरूर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह शो इंटरनेशनल होगा. हां, एक बात और कि सलमान खान पायलट की इस ड्रेस में बहुत ही हैंडसम नजर आ रहे हैं.

पिछले सीजन में सलमान खान शैतान और दूत के रूप में नजर आए थे. इस सीजन में स्वर्ग और नरक बिग बॉस का थीम था. बिग बॉस साथ-7 को होस्ट कर रहे सलमान खान कई बार यह कह चुके थे कि वह अगली बार इस विवादित शो को होस्ट नहीं करेंगे. लेकिन कुछ दिनों पहले ही सलमान खान ने यह कंफर्म किया वह इस शो को होस्ट कर रहे हैं. इस शो के एक एपिसोड के लिए सलमान खान ने 5-6 करोड़ रूपये लिए हैं.
 
आपको बता दें कि बिग बॉस के पहले सीजन को अभिनेता अरशद वारसी ने, दूसरे सीजन को बिग ब्रदर की विजेता शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था.  इसके बाद अमिताभ बच्चन इस शो के होस्ट बने लेकिन बीते चार सीजन से सलमान खान लगातार इस शो के होस्ट कर रहे हैं.

Leave a comment