
नई दिल्ली : इलाहाबाद हाईकोर्ट के दखल के बाद सिंघम रिटर्न्स फिल्म के डायलॉग से दो कौड़ी के प्रवचन लाइन को हटा दिया गया है। डायलॉग में कहा गया था, मैं तेरा दो कौड़ी का प्रवचन सुनने नहीं आया हूं। इसी विवाद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी। गुरुवार को फिल्म के निर्माता ने कोर्ट को बताया कि विवादित लाइन को हटा दिया गया है।
याचिका एक वकील की ओर से दायर की गई थी।
फिल्म में अजय देवगन ने एक डायलॉग के जरिए प्रवचन जैसे शब्द का अपमान किया था। डायलॉग बोला गया था,मैं तेरा दो कौड़ी का प्रवचन सुनने नहीं आया हूं। निर्माताओं ने कोर्ट को जानकारी दी कि ये डायलॉग बदल दिया गया है। कोर्ट को बताया गया कि प्रवचन की जगह फालतू शब्द का इस्तेमाल किया गया है। मैं तेरा फालतू का भाषण सुनने नहीं आया हूं। इसके बाद याचिका वापिस ले ली गई।

Leave a comment