पीके के दूसरे पोस्टर में रेडियो भी नहीं पकड़े हुए हैं आमिर

पीके के दूसरे पोस्टर में रेडियो भी नहीं पकड़े हुए हैं आमिर

मुंबई : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म पीके के दूसरे पोस्टर में वे रेडियो भी नहीं पकड़े हुए हैं।

आमिर के इस बयान विवाद और बढ़ गया है। आमिर फिल्म पीके के पहले पोस्टर में सेमी न्यूड दिख रहे थे। उसमें उन्होंने सिर्फ रेडियो पकड़ा हुआ था। जिसके कारण उनपर अश्लीलता फैलाने का मामला भी दर्ज कराया गया है।

आमिर ने अपने फैंस को दूसरे पोस्टर के आने का इंतजार करने को कहा है। आमिर ने कहा कि दूसरे पोस्टर में मैंने रेडियो भी नहीं पकड़ा है। ये बातें आमिर ने मुंबई विश्वविद्यालय के एक इवेंट के दौरान कहीं।

अपने बयान से आमिर ने दूसरे पोस्टर को लेकर और ज्यादा सस्पेंस क्रिएट कर दिया है। पीके का दूसरा पोस्टर 20 अगस्त को रिलीज होने वाला है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि आमिर की फिल्म पीके का दूसरा पोस्टर कैसा होता है। कहीं फिर से तो कोई विवाद नहीं खड़ा होने वाला है।

फिल्म में आमिर के अलावा अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, बोमन ईरानी और संजय दत्त की भी भूमिका है। फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज होगी।

Leave a comment