पर्दे पर विलेन, बनना ज्यादा पसंद करते हैं अक्षय कुमार

पर्दे पर विलेन, बनना ज्यादा पसंद करते हैं अक्षय कुमार

मुंबई : बॉलीवुड खिलाड़ी कुमार अक्षय को कॉमेडी, एक्शन व रोमेंटिक रोल फिल्मों के अलावा नेगेटिव रोल करना ज्यादा पसंद है। आगामी फिल्म एंटरटेनमेंट, के प्रमोशन में बिजी खिलाड़ी कुमार का कहना है कि, डिफरेंट कॉमेडी के अलावा वह नेगेटिव रोल निभाना भी पंसद करते है।

उन्होंने कहा, यह बहुत खुशी देता है। मुझे लगता है एक विलेन फिल्म की अवधि के बड़े हिस्से को एन्जॉय करता है। वह हीरोइन की ओर आंखे गड़ा कर देखता है और उसके आस पास भटकता है। जबकि एक हीरो हमेशा अपनी मां और बहन की सुरक्षा करने में और उनके लिए काम करने में बिजी रहता है।

अक्की ने कहा, विलेन को अंत में केवल 5 मिनट के लिए पिटना होता है। मैं ऎसे रोल बार बार निभाना चाहता हूं। मैंने अभी कई तरह के किरदार निभाए ही नहीं ह । कई शैलियां अभी बाकी हैं। यहां तक की हास्य में भी काफी कुछ करने को है। मैं अभिनेता प्रकाश राज की हास्य की शैली को अपनाना चाहता हूं।

फिल्म इंडस्ट्री में 27 साल बिताने के बाद अब उन्हें काम करने में मजा आने लगा है। मैं अलग अलग किरदार करने में खुश रहता है। यह ऎसा प्रोफेशन है जहां तुम कई किरदार अदा कर सकते है। आप कई ब्यूटीफुल गर्ल्स के साथ रोमांस कर सकते हो, आप कई खेल सकते है।

फिल्म एंटरटेनमेंट, में अक्षय एक डॉग के साथ नजर आएंगे। उन्होंने कहा, एक डॉग के साथ और एक बच्चे के साथ शूटिंग करना आसान नहीं है। इनके साथ आप को बहुत धैर्य रखना होता है। फिल्म 8 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में अक्षय के अलावा तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका में है।

Leave a comment