सबसे महंगी अभिनेत्री हैं सैंड्रा बुलोक

सबसे महंगी अभिनेत्री हैं सैंड्रा बुलोक

लॉस एंजेलिस : ग्रेविटी स्टार सैंड्रा बुलोक को \"फोब्र्स\" मैगजीन की ओर से जारी लिस्ट में हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेज में टॉप पर रखा गया है।

ऑस्कर विनिंग एक्ट्रेस सैंड्रा की एस्टिमेट अर्निग 51 मिलियन डॉलर्स है। इस लिस्ट में उनके बाद जेनिफर लॉरेंस दूसरे और जेनिफर एनिस्टन तीसरे नम्बर पर हैं।

उनकी अर्निग क्रमश: 34 मिलियन और 31 मिलियन डॉलर्स है। गौरतलब है कि इस बार सैंड्रा ने पिछली बार के सातवीं पोजिशन से सीधे टॉप पर जगह बनाई है।

उन्होंने इस लिस्ट में ग्लेविन प्लेट्रो, एंजलिना जॉली, स्कारलेट जोहनसन, क्रिस्टिन स्टीवर्ट जैसी एक्ट्रेसेज को पीछे छोड़ दिया है।

Leave a comment