चाचा चौधरी और साबू के जनक कार्टूनिस्ट प्राण का निधन

चाचा चौधरी और साबू के जनक कार्टूनिस्ट प्राण का निधन

नई दिल्ली : भारत के सफलतम कार्टूनिस्ट में से प्राण कुमार शर्मा का बुधवार सुबह निधन हो गया। प्राण ने मशहूर कॉमिक किरदार चाचा चौधरी और साबू की रचना की थी। इनके अलावा उन्होंने श्रीमतिजी, पिंकी, बिल्लू, रमन, चानी चाची और ऎसे ही कई और कॉमिक किरदार रचे।

प्राण का जन्म 15 अगस्त 1938 को पाकिस्तान के कासूर में हुआ था। आजादी के समय बंटवारे के बाद उनका परिवार ग्वालियर आ गया। उन्होंने राजनीति विज्ञान से एमए किया और उसके बाद मुम्बई के सर जेजे आर्टर्स स्कूल से स्कूल फाइन आर्ट की डिग्री ली। प्राण ने 1960 में दिल्ली के एक अखबार में कार्टूनिस्ट के रूप में अपने कॅरियर की शुरूआत की। 1969 में उन्होंने हिन्दी मैगजीन लोटपोट के लिए चाचा चौधरी का किरदार गढ़ा, जो बेहद लोकप्रिय हुआ।

2001 में उन्हें भारतीय कार्टूनिस्ट्स इंस्टीटयूट की ओर से लाइफटाइम अचीवमेंट से नवाजा गया। इसके साथ ही 1995 में उन्हें लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने पीपल ऑफ द ईयर के चुना।

Leave a comment