
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और तमन्ना भाटिया ने अपनी फिल्म इट्स एंटरटेंमेंट के सारे परिधान यूथ ऑर्गेनाइजेशन डिफेंस ऑफ एनीमल्स (वाईओडीए) को दान कर दिए हैं.
यह संस्थान बेसहारा पशुओं की भलाई के लिए काम करती है और अक्षय ने यहां एक सामान भी खरीदा.
46 वर्षीय अक्षय ने शनिवार को यहां एक धर्मार्थ कार्यक्रम में कहा, आप हर ओर बहुत सारे बेसहारा कुत्ते देखते हैं और यह संस्थान उनके लिए है, जहां उनका ख्याल रखा जाएगा. लोग पिल्लों को कुछ समय अपने पास रखने के बाद छोड़ देते हैं. वाईओडीए एक ऐसी जगह है, जहां उन्हें आश्रय दिया जाएगा.
सह-अभिनेत्री तमन्ना भाटिया परिधानों की नीलामी से बहुत प्रभावित हुईं और उन्होंने भविष्य में फिल्मों के अपने सारे लिबासों की नीलामी करने का फैसला लिया है.
आठ अगस्त को रिलीज हो रही इट्स एंटरटेंमेंट में मिथुन चक्रबर्ती, प्रकाश राज, सोनू सूद और कृष्णा अभिषेक भी हैं.

Leave a comment