मै कोई नई फिल्म नहीं कर रहा:धनुष

मै कोई नई फिल्म नहीं कर रहा:धनुष

मुंबई : दक्षिण फिल्मों के जाने-माने अभिनेता धनुष ने उन ख़बरों का खंडन किया है जिसमे कहा जा रहा था कि धनुष फिल्म एथिर नीचल के निर्देशक दुरई के साथ नई फिल्म करने वालें हैं| अभिनेता धनुष ने कहा है कि यह खबर सही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह कोई नई तमिल फिल्म नहीं कर रहे हैं।

धनुष ने सोमवार को अपने ट्विटर पेज पर लिखा,दोस्तों मैंने अभी किसी फिल्म के लिए हामी नहीं भरी है। जब भी मैं कोई नई फिल्म करूंगा, आपको पहले बताऊंगा। \'धनुष के एथिर नीचल का निर्माता बनने के बाद से अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह निर्देशक दुरई के साथ काम करने जा रहे हैं।

अपनी हालिया प्रदर्शित फिल्म विल्ला इल्ला पत्ताधारि की सफलता का आनंद ले रहे धनुष के पास तमिल फिल्म अनिगन और आर. बालकृष्णन की शमिताभ है।

Leave a comment