फिल्म पीके, के पोस्टर में न्यूड नजर आए आमिर खान

फिल्म पीके, के पोस्टर में न्यूड नजर आए आमिर खान

मुंबई : बॉलीवुड के सुपर स्टार आमिर खान की फिल्म पीके, का पहला पोस्टर लॉन्च हो गया है। पोस्टर लॉन्च होने के साथ ही इसकी चर्चाएं काफी तेज हो गई है, ये हाल के दिनों का सबसे बोल्ड फिल्मी पोस्टर कहा जा रहा है क्योंकि इसमें आमिर खान पूरी तरह न्यूड नजर आ रहे हैं और उन्होंने सिर्फ अपने हाथ में लिए रेडियो से शरीर के निजी अंग ढके हुए हैं।

आमिर पोस्टर में रेलवे ट्रैक पर न्यूड खड़े हैं और उन्होंने अपने प्राइवेट पार्ट को केवल एक रेडियो सेट से छुपा रखा है। इस बार आमिर ने अपने इस पोस्टर से सबको चौंक दिया है।

निर्देशक राजकुमार हिरानी और आमिर खान की जोड़ी 3 ईडियट जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले एक बार फिर धमाल करने को तैयार है। खबर हैं कि पीके में आमिर एलियन का किरदार निभाएंगे। फिल्म के पहले पोस्टर में आमिर के हाथ में जो रेडियो है फिल्म में उसकी भूंमिका भी महत्वपूर्ण बताई जा रही है।

पीके में आमिर खान के अलावा अनुष्का शर्मा, संजय दत्त, बोमन ईरानी और सुशांत सिंह राजपूत जैसे सितारे नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर 19 दिसंबर को रिलीज होनी है।

Leave a comment