मॉडल रेप मामले में पूनम पाण्डेय से हो सकती है पूछताछ

मॉडल रेप मामले में पूनम पाण्डेय से हो सकती है पूछताछ

मुंबई : मुंबई के डीआईजी सुनील पारसकर पर एक मॉडल के रेप केस में एक नया मोड़ आ गया है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक़ क्राइम ब्रांच इस केस के सिलसिले में बॉलीवुड बोल्ड अभनेत्री पूनम पाण्डेय से पूछताछ कर रही है। बीती 3 जुलाई को मॉडल ने पुलिस को जानकारी देने के साथ-साथ ट्विटर पर बताया था कि पारस्कर ने पूनम पांडे के कहने पर उसका हैरेसमेंट किया है।

सूत्रों के अनुसार मॉडल को भेजे गए पारसकर के सैकड़ों एसएमएस बेहद अश्लील हैं। मॉडल के मोबाइल सेट फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेज दिए गये हैं। आरोपी सुनील पारसकर के भी मोबाइल सेट लैब में भेजे जाएंगे।

विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि मॉडल ने क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा की गयी पूछताछ में दावा किया कि मेरी प्रतिद्वंदी पूनम पांडे डीआईजी पारसकर की बहुत क्लोज थीं, इसलिए वह मुझे प्रताड़ित करने लगे थे। पारसकर को बुधवार को क्राइम ब्रांच दफ्तर में दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया।

इस मामले में पूनम का नाम सामने आने से ग्लैमर की दुनिया में सनसनी मच गई है। पूनम इससे पहले भी अपनी सेक्सी अदाओं के कारण चर्चे में रह चुकी है। अक्सर उन्हें ट्विटर पर सेक्सी फोटो के साथ देखा जा सकता है।

Leave a comment