
नई दिल्ली : सिनेमाघरों में जोरदार प्रदर्शन करने वाली सलमान खान की फिल्म \'किक\' 100 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्मों के क्लब में शुमार हो गई है। किक ने सलमान को ईद का तोहफा दिया है। साजिद नाडियावाला के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज होने के दो दिनों के भीतर ही 50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। जबकि रविवार तक इस फिल्म ने 83.83 करोड़ रुपए के आंकड़े को छू लिया।
ताजा रिपोर्टों की मानें तो \'किक\' 100 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो गई है। यह फिल्म एक साथ पांच हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। फिल्म में जैकलिन फर्नांडीज, रणदीप हुडा और नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने भूमिका निभाई है।
सलमान ने इस फिल्म में कई हैरतंगेज स्टंट सीन खुद किए हैं। फिल्म का गीत-संगीत भी काफी मशहूर हो चुका है।
सलमान के फिल्मों का 100 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होना कोई नई बात नहीं है। सलमान की दबंग, बॉडीगार्ड,रेडी, एक था टाइगर, दबंग-2, जय हो भी इस प्रतिष्ठित क्लब में शामिल हो चुकी हैं।

Leave a comment