अजय देवगन की फिल्म से कमबैक करेगी काजोल

अजय देवगन की फिल्म से कमबैक करेगी काजोल

किंगखान शाहरुख के साथ कई फिल्मों में धमाल मचा चुकी अभिनेत्री काजोल पति अजय देवगन के होम प्रोडक्शन से कमबैक करने जा रही है। काजोल का कहना है कि वह तभी फिल्मों में कमबैक करेगी जब उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट मिलेगी। चर्चा है कि काजोल को एक अच्छी स्क्रिप्ट मिल गयी है। फिल्म संजीदा प्रेम कहानी पर आधारित होगी। इस फिल्म का निर्देशन राम माधवानी करेंगे।

जबकि फिल्म का निर्माण अजय देवगन करेंगे। अजय इससे पहले राजू चाचा, यू मी और हम, आल द बेस्ट, बोल बच्चन और सन ऑफ सरदार जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके है।
काजोल इन दिनों अपने दो बच्चों की परवरिश और पति की होम प्रोडक्शन कंपनी के कामकाज में व्यस्त रहती हैं। काजोल ने अंतिम बार साल 2010 में टुनपुर का सुपरहीरो में अभिनय किया था।

Leave a comment