
मुंबई : बॉलीवुड के किसिंग किंग इमरान हाशमी का कहना है कि उन्होंने कभी फ्री में काम नहीं किया है। इमरान को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए एक दशक से अधिक का समय हो चुका है। उनकी फिल्म राजा नटवर लाल प्रदर्शित होने वाली है।
इमरान ने कहा कि मैंने कभी फ्री में काम नहीं किया है। पैसा महत्वपूर्ण होता है लेकिन पैसा ही सबकुछ नहीं है। यदि आप सिर्फ पैसों के लिए फिल्म में काम करते है तो यह काम नहीं करेगी। पैसा एक मायने तक जरूरी चीज होती है, आपको अच्छी स्क्रिप्ट वाली फिल्म में काम करने की जरूरत होती है जिसे दर्शक पसंद कर सके।
यदि राजा नटवर लाल देखने के बाद दर्शक तालियां नहीं बजाएं तो यह उनके साथ चीटिंग होगी। इमरान ने कहा कि राजा नटवर लाल, कुणाल देशमुख के साथ मेरी चौथी फिल्म है। हम दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह से समझते है। फिल्म में रचनात्मकरूप से जो हम करना चाहते है वह इसे समझते है और इसमें हम दोनों के विचार एक ही है।
उल्लेखनीय है कि कुणाल देशमुख के निर्देशन में बनी राजा नटवर लाल में इमरान हाशमी, हुमैमा मल्लिक, परेश रावल और दीपक तिजोरी ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह फिल्म 29 अगस्त को प्रदर्शित होगी।

Leave a comment