
सुपरस्टार सलमान खान ने स्वीकारा है कि उनकी जिंदगी में एक खास महिला है। आपको उसका नाम जानकर हैरानी होगी। दरअसल, सलमान ने हाल में मजाक में किक, की सह-अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडीज के नाम के साथ खान, उपनाम जो़ड दिया और उनकी इतनी तारीफें की कि वह झेंप गई।
किक, सलमान और जैकलिन की साथ में पहली फिल्म है और उनकी जो़डी काफी अच्छी लग रही है। वे अपनी फिल्म के प्रचार के लिए जी टीवी के कार्यक्रम इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज, में पहुंचे थे।

Leave a comment