फिल्म मेरीकॉम, के लिए प्रियंका ने मुड़वाया सिर

फिल्म मेरीकॉम, के लिए प्रियंका ने मुड़वाया सिर

मुंबई : फिल्म के किरदार को हकीकत का रूप देने के लिए कलाकार को न जाने क्या-क्या करना पड़ता है| बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी कुछ ऐसा ही किया| अपने किरदार को पर्दे पर जीवंत करने के लिए उन्होंने अपने बाल तक मुड़वा लिए|

उल्लेखनीय है कि ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एम.सी मेरीकोम के जीवन पर आधारित फिल्म मेरी कोम, में प्रियंका चोपड़ा ने मुंडे सिर एक दृश्य किया है। प्रियंका ने कहा कि अपने किरदार के साथ न्याय करना उनकी जिम्मेदारी थी। प्रियंका ने बुधवार को फिल्म के ट्रेलर की लांचिंग के दौरान बताया, मेरी ने अपनी जिंदगी में सिर मुड़ाया था। फिल्म में यह वास्तविकता वाला दृश्य है और इसके लिए मैं बहुत रोमांचित थी।

प्रियंका ने कहा कि मै एक कलाकार हूँ और बतौर कलाकार मेरी जिम्मेदारी है कि मैं किरदार को ईमानदारी से निभाऊं। मैं अपने किरदारों को कितनी अलग तरह से निभाती हूँ, यह हमेशा से मेरे लिए व्यक्तिगत चुनौती रही है। इसलिए सिर मुड़ाते समय मुझे बिल्कुल हिचकिचाहट नहीं हुई, बल्कि मैं इससे काफी रोमांचित थी।

जब उनसे पूछा गया कि क्या वास्तविक जीवन में आपने कभी सिर मुड़वाया था ? तब प्रियंका ने कहा कभी नहीं।ओमंग कुमार निर्देशित मेरी कोम, के निर्माता संजय लीला भंसाली हैं। यह फिल्म पांच सितंबर को सिनेमाघरों में उतरेगी।

Leave a comment