खान तिक़डी के आगे छोटी है आलिया, अभी नहीं करेंगे संग काम

खान तिक़डी के आगे छोटी है आलिया, अभी नहीं करेंगे संग काम

मुंबई : बॉलीवुड की हर अभिनेत्री का सपना होता है कि वो बॉलीवुड खान, के साथ काम करे लेकिन एक अभिनेत्री ऎसी भी हैं जो फि़लहाल ऎसा नहीं सोचतीं। हम बात कर रहें हैं बॉलीवुड नवोदित अभिनेत्री आलिया भट्ट की। आलिया को लगता है कि बॉलीवुड के खान, के साथ अपनी मौजूदगी को विश्वसनीय बनाने के लिए उन्हें और परिप दिखने की जरूरत है।

गौरतलब है कि बॉलीवुड के तीनों खान-आमिर खान, शाहरूख खान और सलमान खान की उम्र 40 से ज्यादा हो चुकी है, जबकि आलिया अभी मात्र 21 साल की हैं। जब आलिया से पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि खान के साथ जो़डी बनाए जाने के लिहाज से आप बहुत छोटी हैंक् तब आलिया ने कहा कि यकीनन इस समय मैं बहुत छोटी हूँ। उम्र से ही नहीं, मैं छोटी दिखती भी हूँ।

उम्र तो महज एक आंक़डा है, लेकिन मैं चेहरे से छोटी दिखती हूँ। आप स्टूडेंट ऑफ द ईयर, से लेकर अब तक एक बदलाव देख सकते हैं। आलिया ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि अभी तो नहीं लेकिन हाँ जब मै थो़डी और परिप, दिखने लगूंगी, तो मैं उनके साथ काम कर सकती हूँ।

उल्लेखनीय है कि अभी तक आलिया ने सिर्फ हम उम्र अभिनेताओं के साथ ही काम किया है। अपने से ब़डे अभिनेताओं के साथ काम करना बाकी है।

Leave a comment