अब आलिया के संग रोमांस करेंगे रणबीर कपूर

अब आलिया के संग रोमांस करेंगे रणबीर कपूर

नई दिल्ली: फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी की अगली फिल्म 23 दिसंबर, 2016 को प्रदर्शित होगी. अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे.रणबीर और अयान तीसरी बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं.

फिल्मकार करण जौहर ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, धर्मा प्रोडक्शन के लिए अयान मुखर्जी की अगली फिल्म अगले साल शुरू होगी और 23 दिसंबर, 2016 को प्रदर्शित होगी. फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट होंगे.

इससे पहले अयान, रणबीर के साथ \'वेकअप सिड\' और ये जवानी है दीवानी, बना चुके हैं. दोनों फिल्में करण जौहर की फिल्म निर्माण कंपनी धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी थीं.

Leave a comment