अक्षय के लिए फरहाद-साजिद उनके ,सेठजी

अक्षय के लिए फरहाद-साजिद उनके ,सेठजी

बॉलीवुड खिल़ाडी, अक्षय कुमार की आगामी फिल्म इट्स एंटरटेंमेंट, का निर्देशन निर्देशक जो़डी फरहाद-साजिद ने किया है। अक्षय उन्हें सेठजी, कहते हैं। फरहाद-साजिद और अक्षय एक-दूसरे को अर्से से जानते हैं। इस जो़डी ने उनकी फिल्म हाउसफुल 2, की कहानी और बॉस, की कहानी व संवाद लिखे हैं। फरहाद-साजिद से जु़डे एक सूत्र ने खुलासा किया,यह सच है कि अक्षय सर

फरहाद और साजिद भाई को सेठजी कहते हैं और इस प्रेमपूर्ण शिष्टाचार के बदले, वे दोनों भी सिर्फ अक्षय सर को सेठजी पुकारते हैं। यह बहुत अच्छा और साथ ही थो़डा अलग भी लगता है। इस बारे में पूछे जाने पर फरहाद-साजिद ने एक बयान में कहा, हां, यह सच है कि हम एक-दूसरे को सेठजी कहते हैं।

Leave a comment