दिलीप कुमार के मकान को संग्रहालय बनाने की योजना का विरोध

दिलीप कुमार के मकान को संग्रहालय बनाने की योजना का विरोध

नई दिल्ली: लोकप्रिय अभिनेता दिलीप कुमार के पेशावर स्थित मकान को संग्रहालय में बदलने के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के निर्देश का प्रांतीय पुरातत्व विभाग विरोध कर रहा है. विभाग ने इस प्रस्ताव को अव्यावहारिक, बताया है.
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने पेशावर के मशहूर कीसा खावनी बाजार इलाके में स्थित 91 वर्षीय अभिनेता के मकान को राष्ट्रीय विरासत संग्रहालय में बदलने की सरकार के प्रस्ताव को अव्यावहारिक, बताते हुए उसे खारिज कर दिया है.
 
द डॉन, की खबर के अनुसार, विभाग ने सूचना एवं विरासत मंत्रालय को लिखे पत्र में कहा है कि मकान बहेद संकरे स्थान पर स्थित है और वहां तक पहुंचने का सिर्फ एक ही रास्ता है जो छह फुट चौड़ा और 30 फुट लंबा है. इसकी स्थिति के कारण लोगों के लिए यहां पहुंचना मुश्किल है.
 
विभाग ने कहा है, वह मकान छोटा और संकरे स्थान पर होने के कारण संग्रहालय या पुस्तकालय बनाने के लिहाज से पूरी तरह अनुपयुक्त है. विभाग ने यह भी कहा कि तीन-चार कमरों का यह मकान पुरातत्व अधिनियम 1975 के तहत संरक्षित भी नहीं है.

Leave a comment