किस और सेक्स सीन से भरपूर है हेट स्टोरी 2

किस और सेक्स सीन से भरपूर है हेट स्टोरी 2

निर्देशक विशाल पांड्या की फिल्म हेट स्टोरी-2 आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जय भानुशाली और सुरवीन चावला इस फिल्म की मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म में सुरवीन और भानुशाली के जबरदस्त हॉट और किसिंग सीन है।

जिन्हें देखकर ऎसा लगता है कि इस फिल्म का नाम हेट स्टोरी की बजाय हॉट स्टोरी होना चाहिए। यह पूरी फिल्म सुरवीन के इर्द-गिर्द ही घूमती है और जो थोडा बहुत क्रेडिट है उसे सुशांत सिंह ले जाते है।

इस फिल्म में बताया गया है कि महिला का बदला लेने का जुनून इस कदर हो कि वह अस्पताल से भागकर एक-एक कर अपने दुश्मनों को ठिकाने लगाती है। इस फिल्म सनी लियोन का एक गाना \"पिंक लिप्स\" है जिसमें सनी काफी हॉट और सेक्सी लगती है।

Leave a comment