
मुंबई : बॉलीवुड में जिस्म 2 और रागिनी एमएमएस 2 सरीखी फिल्मों में काम चुकी अभिनेत्री सनी लियोन इन दिनों साउथ इंडियन फिल्मों में आइटम नंबर करने के साथ ही अपनी हिन्दी को सुधारने की कोशिश कर रही हैं । सनी लियोन का कहना है कि वह बॉलीवुड में खुद को साबित करने आई हैं ।
सनी ने कहा कि मेरे फिल्मी करियर में अभी तक जो कुछ भी हुआ में उससे बहुत खुश हूं । बॉलीवुड में लोगों का इतना सपोर्ट मुझे मिल रहा है यह मेरे लिए अच्छी बात है। उन्होने बताया कि वह हिन्दी को सुधारने की कोशिश कर रही हैं और वह फिल्मों में डबिंग भी खुद ही कर रही हैं ।
आइटम सांग के बारे में बात करने पर उन्होने कहा कि मैं कभी किसी चीज से परहेज नहीं करती। टी-सीरीज के साथ मेरे रिलेशन हैं उन्होंने मुझसे पूछा तो मैंने हां कर दी । उन्होने आगे कहा कि मैं अपने प्रशंसकों का हिस्सा होना ज्यादा महसूस करती हूं और हां, बॉलीवुड का भी। मैं यहां हूं और यहां रहना चाहती हूं।

Leave a comment