
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री, फिल्मकार और पूर्व मिस एशिया पैसेफिक दीया मिर्जा जल्द ही विवाह बंधन में बंधने जा रही है। चर्चा है कि वह इसी साल अक्टूबर में साहिल सांघा से शादी करने जा रही हैं। हालांकि दीया अपनी शादी के प्लान को सीक्रेट रखना चाहती है ताकि फैंस के बीच सरप्राइज बना रहें।
इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी वीक के दौरान एक्ट्रेस ने कहा, साहिल और मैं इसी साल शादी करने जा रहे हैं। हम अपने भावी जीवन को लेकर बेहद उत्साहित हैं और अगले सप्ताह से हम शादी की तैयारियां और योजनाएं बनाना शुरू करेंगे।
साथ ही कहा, अगर मैं अभी आपको सब कुछ बता दूंगी तो सारा उत्साह खत्म हो जाएगा लेकिन आपको मेरी जासूसी करने की जरूरत नहीं है। मैं अक्टूबर में शादी कर रही हूं और भारत में ही करूंगी।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में दीया मिर्जा व साहिल सांघा के संयुक्त निर्माण में बनी फिल्म बॉबी जासूस, रिलीज हुई है। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई।

Leave a comment