
मुंबई: बॉलीवुड की दबंग व सेक्सी गर्ल इन दिनों आने वाली फिल्मों में तेवर, प्रमुख है। सोनाक्षी इसके अलावा तमिल फिल्म लिंगा में भी रजनीकांत के साथ काम कर रही हैं। खबर यह है कि बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि राइटिंग उनके बस की बात नहीं है।
बॉलीवुड में आज के दौर में जहां प्रियंका चोप़डा अभिनय के साथ हीं अंतराष्ट्रीय स्तर पर पार्श्वगायन भी कर रही हैं वहीं आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर जैसी नवोदित अभिनेत्रियों ने भी पार्श्वगायन किया है। कंगना रनोत निर्देशन के क्षेत्र में हाथ आजमाने के लिए स्Rीनप्ले राइटिंग का कोर्स कर रही वहीं सोनाक्षी सिन्हा सिर्फ अभिनय पर अपना ध्यान फोकस करना चाहती हैं।
सोनाक्षी ने कहा कि मैं एक साथ ढ़ेर सारी चीजें नहीं कर सकती। राइटिंग तो मेरे बस की नहीं है। मैं तो सपने में भी नहीं सोच सकती कि घंटों अकेले बैठकर 50 या 100 पन्नों की स्प्ट लिखूं। उस तरफ मेरा किसी प्रकार का झुकाव नहीं है। अदाकारी के सिवा मेरे पल्ले में कुछ और नहीं प़डता। मैंने फिल्में करते हुए ढे़र सारी चीजें सीखी हैं। हां अभिनय के अलावा कुछ और करना हुआ तो मैं प्रोडक्शन हाउस स्थापित करने में अपने भाइयों की मदद करूंगी।
Leave a comment