
मुंबई: बॉलीवुड दबंग सलमान खान एक्टर, प्रोडूसर के साथ-साथ अब सिंगर भी बन गए हैं। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म किक में एक गाना गाया है। उस गाने के बोल हैं \'हैंगओवर\' जिसका संगीत निर्देशन किया है हिमेश रेशमिया ने। अब सलमान ने गाया है तो उम्मीद यही की जा रही है कि गाना उनके फैंस को पसंद आएगा। लेकिन इसके उल्टा सलमान का मानना है कि वो गाना अच्छा नहीं गाते।
एक साक्षात्कार के दौरान सलमान ने कहा कि मैंने इससे पहले भी हैलो बद्रर और वांटेड में भी गाया है। लेकिन इस बार कुछ अलग है। समझ नहीं आ रहा कि \'हैगओवर\' गाने के बाद इतना प्रचार क्यों किया जा रहा है जैसे कि मैंने पहली बार गाना गाया हो। सलमान ने कहा कि मैं मानता हूँ कि बुरा गाता हूँ, लेकिन मैं किसी भी समय गा सकता हूँ। मुझे इस बात की ज़रा भी परवाह नहीं की मै कैसा गाता हूँ।
उल्लेखनीय है कि किक इसी नाम से बनी दक्षिण भारतीय फिल्म की रीमेक है। इस फिल्म में सलमान के साथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज भी नजर आएंगी। साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म से बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत करने जा रहे है। फिल्म में सलमान खान के अलावा जैकलीन फर्नाडीज, नवाजद्दुीन सिद्दिकी, रणदीप हुड्डा और मिथुन चक्रवर्ती की मुख्य भूमिकाएं हैं। फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में उतरेगी।
Leave a comment