
मुंबई: बॉलीवुड की बेबीडॉल यानी अभिनेत्री सन्नी लियोन का जादू लोगों के सिर चढ़ गया है। जी,हां बॉलीवुड की बेबी डॉल, सनी लियोन अभिनीत पिंक लिप्स, गीत को उनके फैंस के द्वारा जबर्दस्त सफलता मिल रही है। सनी का हालिया रिलीज आयटम नंबर पिंक लिप्स, ने इंटरनेट पर डंका बजा दिया है। गाने में लियोन के बिंदास डांस और हॉट सांग ने अभी से यूट्यूब पर 10 लाख से अधिक लोगों को अपना मुरीद बना लिया है।
इसमें सनी लियोन गाने की धुनों पर थिरकती दिखती हैं। खबरों के अनुसार आपको बता दें कि गीत का वीडियो दो जुलाई को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपलोड की गया था। सन्नी लियोन अभिनीत इस गाने के बोल मीत ब्रदर्स ने लिखे हैं और गाने का नृत्य निर्देशन उमा-गैती ने किया है। इस गीत के टीजर को हाल ही में यूट्यूब पर जारी किया गया है।
सनी लियोन इस गाने में बेहद ही कामुक और खूबसूरत नजर आ रही हैं, जिसकी वजह से लोगों को फिल्म की लीड हिरोईन सुरवीन चावला का ग्लैमर थोड़ा कम जंच रहा है।
फिल्म हेट स्टोरी 2, के इस गीत में सनी का लुक काफी उत्तजेक है। सनी लियोन पहले भी आइटम नंबर कर चुकी हैं। सनी के प्रशंसकों को उम्मीद है कि इस आइटम नंबर में भी सनी कहर ढाएंगी। है।पिंक लिप्स, फिल्म हेट स्टोरी 2, का प्रचारात्मक गीत है। हेट स्टोरी 2, 18 जुलाई को रिलीज हो रही है।
Leave a comment