
मुंबई : लैला व बेबी डॉल जैसे आइटम सॉन्ग से पर्दे पर आग लगा चुकी सनी लियोन का हॉट अवतार एक बार फिर दर्शकों के समक्ष पेश है। हाल ही में रिलीज हुआ सनी का आइटम नंबर पिंक लिप्स, यूट्यूब खूब धूम मचा रहा है। अब तक इस गाने को 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है।
पिंक लिप्स में सनी को बेहद हॉट अवतार में नजर आ रही है। ऎसा लगता है सनी के पिंक लिप्स देखकर दर्शकों के लिप्स खुले न रह जाए। सनी पर यह गाना फिल्म हेट स्टोरी 2, में फिल्माया गया है।
इस फिल्म में सुरवीन चावला व जय भानुशाली के बीच बोल्ड सीन फिल्माए गए है। लेकिन गाने को देखकर कयास लगाए जा रहे है कि कहीं सनी के हॉट डांस के आगे सुरवीन व जय भानुशाली के बेडरूम सीन भी फीके पड़ रहे है।
उल्लेखनीय है कि यह सनी लियोन का तीसरा आइटम नंबर है। इससे पहले वह फिल्म लैला व बेबी डॉल जैसे आइटम सॉन्ग से दर्शकों को लुभा चुकी है। सनी ने फिल्म जिस्म-2 बॉलीवुड में कदम रखा था।
हेट स्टोरी-2, 2012 में रिलीज फिल्म हेट स्टोरी का सीक्वल है। इस फिल्म से जय भानुशाली बॉलीवुड में एंट्री कर रहे है। फिल्म 18 जुलाई को रिलीज होगी।

Leave a comment