केआरके,ने कपिल शर्मा को टि्वटर पर दी गालियां

केआरके,ने कपिल शर्मा को टि्वटर पर दी गालियां

मुंबई: माइक्रो ब्लागिंग साइट टि्वटर पर विवादित ट्वीटस को लेकर सुर्खियों बटोरने वाले अभिनेता कमाल आर खान ने इस बार कॉमेडियन कपिल शर्मा पर निशाना साधा है। यहीं नहीं केआरके ने कपिल को ट्वीटर पर सरेआम गालियां दी।

दरअसल, कपिल यशराज बैनर की फिल्म बैंक चोर,से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे है। हाल ही चर्चा थी कि नरगिस फाखरी ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया है। इस बात को लेकर केआरके ने ट्वीटर कपिल का मजाक उड़ाया कि नरगिस ने उनकी पहली फिल्म में काम करने से मना कर दिया।

केआरके ने लिखा, जब वाईआरएफ ने नरगिस से कपिल के साथ फिल्म करने के बारे में पूछा तो नरगिस ने हंसते हुए कहा, सॉरी, मेरे पास डेट्स नहीं है।इसके बाद कपिल ने जवाब देते हुए ट्वीट किया, अगर तुम्हारे अंदर दम है तो मुझे फोन करो। मैं तुम्हे दिखाऊंगा कि पंजाबी लड़के से कैसे निपटा जाता है।इसके जवाब में केआरके ने ट्वीट किया कि कपिल भाई मैं सच में डरा हुआ हूं। विश्वास करो भाई, मैं अब तक कांप रहा हूं। उतनी पिया कर जितनी कंट्रोल कर कर सकता है।

इसके बाद कपिल ने ट्वीट किया, अगर फेमस होना है तो अपने दम पर कुछ कर। मेरा नाम इस्तेमाल मत कर। थप्पड़ बहुत भारी है मेरा।हालांकि कपिल के ट्वीटर अकांउट पर यह ट्वीट दिखाई नहीं दे रहे है जबकि केआरके ने इन ट्वीटस का स्क्रीन शॉट लेकर अपने ट्वीटस के साथ पोस्ट किया है।

कपिल के इन ट्वीटस के बार कमाल आर खान इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने कपिल को सरेआम ट्वीटर पर गालिया दी और आपत्तिजनक शब्दों को इस्तेमाल किया।

Leave a comment