
मुंबई: अभिनेत्री दीक्षा सेठ \'लेकर हम दीवाना दिल, फिल्म से जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। उनका कहना है कि उनके सह-अभिनेता अरमान जैन दिग्गज अभिनेता-फिल्मकार राज कपूर के नाती हैं
इसके बावजूद वह बिल्कुल निश्चिंत महसूस करती हैं। दीक्षा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 2010 में तेलुगू फिल्म वेदम से की और राजपपैत्तई और वह वांटेड सरीखी तमिल एवं तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
दीक्षा ने बताया, मुझे जरा भी दबाव महसूस नहीं होता क्योंकि ऐसा नहीं है कि मुझे अब पता चला हो कि वह कपूर हैं। मुझे अगर फिल्म में अच्छी भूमिका नहीं मिलेगी तो यकीनन मैं असुरक्षित महसूस करूंगी। आप जब फिल्म देखेंगे तो आप देखेंगे कि मेरे और अरमान के काम में समान बंटवारा है।

Leave a comment