बॉबी जासूस, में विद्या को भाया ज्योतिषी का किरदार

बॉबी जासूस, में विद्या को भाया ज्योतिषी का किरदार

जयपुर: जासूस के किरदार से सुर्खियां बटोर रही एक्ट्रेस विद्या बालन आगामी फिल्म बॉबी जासूस, के प्रमोट करने गुलाबी नगरी जयपुर आई। प्रमोशन के सिलसिले में विद्या बालन राजस्थान पत्रिका के मुख्यालय केसरगढ़ पहुंची।

फिल्म के बारे में बात करते हुए विद्या ने कहा, यह एक फैमेली एंटरटेनर, फन फिल्म है। इसमें फिमेल डिटेक्टिव की कहानी है। यह नाच-गाने व रोमांस से परिपूर्ण है। इसमें एक ऎसी लड़की की कहानी है जो अन्य जासूसी फिल्मों से अलग है। इसमें सिर्फ डिटेक्टिव स्टोरी नहीं बल्कि स्टोरी ऑफ फिमेल डिटेक्टिव भी है। उसे जासूसी करने का शौक है लेकिन वह कोई शातिर जासूस नहीं है।

फिल्म में निभाए गए किरदार के बारे में बात करते हुए विद्या ने कहा, उन्होंने फिल्म में 12 किरदार निभाए हैं जिसमें 5 पुरूषों के भी है। सबसे खास किरदार ज्योतिषी का लगा। उन्होंने कहा, गंदे से दांत लगाए हुए ज्योतिष का किरदार उनके लिए बेहद यादगार रहा।

साथ ही विद्या ने जयपुर के आमेर फोर्ट पर हाथियों वाले के सीन को सबसे मनलुभावन दश्य बताया। जब वह यहां फिल्म भूलभूलैया की शूटिंग के दौरान आई थी।

उल्लेखनीय है कि फिल्म में विद्या बालन ने जासूस का किरदार अदा किया है। समर शेख निर्देशित फिल्म का निर्माण दीया मिर्जा व साहिल सांघा ने किया है। फिल्म 4 जुलाई को रिलीज होगी।

Leave a comment