
मोहित सूरी की फिल्म एक विलेन, ने पहले दिन शानदार शुरूआत की। शुक्रवार को यह फिल्म भारत में 2539 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर अभिनीत इस रोमांटिक थ्रिलर ने पहले दिन काफी अच्छी कमाई की।
कारोबार विश्लेषक तरण आदर्श ने कहा,एक विलेन की शुक्रवार की कमाई 16.72 करो़ड (2539 स्क्रीन्स)। 2014 में भारत में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म।
फिल्म का निर्माण एकता कपूर ने अपनी कंपनी बालाजी मोशन पिक्चर्स के तहत किया है। करण जौहर, आलिया भट्ट, परिणीति चोप़डा और जेनेलिया डिसूजा जैसी हस्तियां इस फिल्म की प्रशंसा कर चुकी हैं।

Leave a comment