रोमांस करने में उम्र के नहीं कोई मायने : विद्या बालन

विद्या बालन का कहना है कि रोमांस करने की कोई उम्र सीमा निर्घारित नहीं होती। विद्या बालन आजकल अपनी आने वाली फिल्म बॉबी जासूस, के प्रमोशन में बिजी है। इस फिल्म में उन्होंने अपनी उम्र से छोटे अली फजल के साथ रोमांस किया है।
विद्या ने कहा, रोमांस करने की कोई उम्र नहीं होती है। मैंने अपनी उम्र से काफी बड़े नसीर साहब के साथ इश्किया में काम किया था।जब विद्या से खान सितारों के साथ काम नहीं करने संबंधी सवाल किया तो विद्या ने कहा, यदि मुझे कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है तो अवश्य मैं खान सितारो के साथ काम करूंगी।
मैंने अपना कैरियर प्लान नहीं किया है। मैं फिल्मों के स्क्रिप्ट को महत्वपूर्ण मानती हूं। मैंने अपने कैरियर के दौरान कई निर्माता-निर्देशकों के साथ काम किया है। उल्लेखनीय है कि दीया मिर्जा निर्मित और समर शेख निर्देशित बॉबी जासूस में विद्या के साथ अली फजल ने मुख्य भूमिका निभाई है।
Leave a comment