
मुंबई: बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना की अंतिम फिल्म रियासत उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर इस साल जुलाई में रिलीज की जाएगी। राजेश खन्ना को इस दुनिया से विदा हुए दो साल होने जा रहे हैं। राजेश खन्ना के प्रशंसकों को उनकी अंतिम फिल्म रियासत अब देखने को मिल सकती है। फिल्म के निर्माता विजय सिरोही और निर्देशक अशेक त्यागी ने इस फिल्म को 18 जुलाई को रिलीज करने का निर्णय लिया है।
राजेश खन्ना के निधन के पहले ही यह फिल्म बनकर तैयार हो चुकी थी, लेकिन यह अब तक रिलीज इसलिए नहीं हो पाई क्योंकि इसे कोई खरीददार नहीं मिला था। फिल्म के निर्माता ने कोशिश की कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से सहयोग मिले लेकिन फिल्म के प्रर्दशन में किसी ने भी रूचि नहीं ली। इसी कारण फिल्म का प्रर्दशन बार-बार टलता रहा। उम्मीद की जा रही है कि इस बार यह फिल्म 18 जुलाई को रिलीज हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि हिंदी फिल्मों के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का 18 जुलाई 2012 को निधन हो गया था। \'रियासत\' में राजेश खन्ना ने डॉन की भूमिका को रूपहले पर्दे पर साकार किया है। फिल्म में राजेश खन्ना के अलावा आर्यन वैद्य, रजा मुराद, गौरी कुलर्कणी और आर्यमन रामसे की मुख्य भूमिका है।

Leave a comment