बॉलीवुड में पता नहीं कैसे खेलते हैं: अदिति राव हैदरी

 बॉलीवुड में पता नहीं कैसे खेलते हैं:  अदिति राव हैदरी

मुंबई : बॉलीवुड अदाकारा अदिति राव हैदरी का कहना है कि जब वह फिल्म जगत में आईं थी तब उनको यहां के तौर तरिकों के बारे में पता नहीं था. अदिति ने कहा है कि  सब चीजें तय की जा रही हैं. मैं खुश कि अब यहां मेरी भी अपनी जगह है. मैं ऐसी अभिनेत्री के रूप में पहचानी जाना चाहती हूं जिसका दूसरा विकल्प न हो. जो मेरे लिए है  वह मेरा ही रहेगा.

उन्होंने कहा है कि ऐसा नहीं है कि हर कोई आपका फायदा उठाना चाहता है. मेरा मानना है कि किसी के साथ वैसा ही व्यवहार किया जाता है  जैसा उसका खुद का आचरण और इरादा होता है. आप आकर्षक हैं और अकेली हैं  तो जाहिर है कि पुरुष आपको खास नजरिये से देखेंगे. मेरा तो मानना है कि हर पुरुष अपनी पत्नी या प्रेमिका की गैरहाजिरी में दूसरी महिला के साथ अलग ही तरह का व्यवहार करता है.

Leave a comment