छेड़छाड़ विवाद में पुलिस ने रिकार्ड किया प्रिटी जिंटा का बयान

छेड़छाड़ विवाद में पुलिस ने रिकार्ड किया प्रिटी जिंटा का बयान

मुंबई: मुंबई पुलिस ने मंगलवार शाम वानखेड़े स्टेडियम में अभिनेत्री प्रिटी जिंटा का बयान रिकार्ड किया। प्रिटी (39) ने अपने पूर्व प्रेमी उद्योगपति नेस वाडिया पर बदसुलूकी का आरोप लगाते हुए गत 12 जून को पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस अब इस मामले में वाडिया को पूछताछ के लिए तलब कर सकती है।

प्रिटी मंगलवार शाम करीब 6.40 बजे अपने वकील के साथ दक्षिण मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम पहुंचीं। मीडिया और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टेडियम के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

बताया जा रहा है कि मरीन ड्राइव पुलिस ने अभिनेत्री का करीब डेढ़ घंटे तक बयान रिकार्ड किया और बाद में प्रिटी को स्टेडियम के भीतर साथ ले गई जहां गत 30 मई को मैच को दौरान उनके साथ बदसुलूकी की घटना घटी थी।

प्रिटी ने अपने बयान में दावा किया कि मैच के दौरान वाडिया ने उनसे तीन जगहों पर लोगों की मौजूदगी में बदसुलूकी और गाली-गलौच की थी।

क्राइम ब्रांच ने भी अभिनेत्री के पूर्व प्रेमी के पिता को अंडरवर्ल्ड से मिली धमकी के बारे में अलग से उनका बयान दर्ज किया। इस मामले में अब तक आइपीएल के सीओओ सुंदर रमन और बीसीसीआइ सचिव संजय पटेल समेत सात लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।

प्रिटी आइपीएल की किंग्स इलेवन पंजाब टीम की सह मालकिन हैं। गत 12 जून को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद वह अमेरिका चली गई थीं और रविवार को ही मुंबई लौटी हैं।

Leave a comment