
मुंबई : बॉलीवुड दबंग सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म किक, को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. अभी हाल ही में इसका ट्रेलर लॉन्च किया गया था जिसे अबतक यूट्यूब पर 9,907,640 लोग देख चके हैं. चार दिन पहले इसका पहला गाना जुम्मे की रात है लॉन्च किया गया जिसे 2,767,110 लोग देख चुके हैं.
इस बीच खबर है कि बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने भी किक, के ट्रेलर की जमकर सराहना की है. उन्होंने ट्विटर के जरिए ट्रेलर में दिखाए जा रहे एक्शन दृश्य की तारीफ की. इस कारण फिल्म के निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला सातवें आसमान पर हैं.
ये फिल्म ईद के मौके पर (25 जुलाई) रिलीज होगी. किक, में सलमान और जैकलिन फर्नांर्डिस के अलावा रणदीप हुड्डा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी अहम भूमिका निभाई है. फिल्म का निर्माण यूटीवी मोशन्स पिक्चर और नाडियाडवाला ग्रैंडसन इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने संयुक्त रूप से किया है

Leave a comment