
मुंबई : बॉलीवुड अदाकारा प्रीति जिंटा के छेड़छाड़ मामले में अभिनेत्री सोहा अली खान समर्थन करने के लिए तैयार हो गईं हैं. सोहा का कहना है कि पूरा बॉलीवुड प्रीति का समर्थन करेगा. ये बातें सोहा अली खान ने अपनी आने वाली फिल्म चारफुटिए छोकरे, का मुंबई में प्रमोशन किया. यह फिल्म बच्चों की तस्करी पर आधारित है.
प्रीति जिंटा के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके और सोहा अली खान के भाई सैफ अली खान ने कहा था मैं स्कूल समय से नेस को जानता हूं. वह एक निहायत जेंटलमैन व्यक्ति हैं. दोनों के बीच जो भी हुआ उसे सुनकर मैं उदास हूं. उम्मीद है कि मामला सुलझा लिया जायेगा.\' चारफुटिया छोकरे के निर्देशक राजकुमार संतोषी ने कहा कि अगर प्रीति जिंटा ने कोई आरोप लगाया है नेस वाडिया पर तो मैं निश्चित रूप से प्रीति के साथ हूं. प्रीति बहुत ही मेहनती और समझदार हैं.
आपको बता दें कि प्रीति ने पुलिस में 44 वर्षीय वाडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उनका आरोप है कि 30 मई को वानखड़े स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच के दौरान वाडिया ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया.

Leave a comment