
बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी को आज ना
किसी नाम की जरूरत है और ना किसी ब़डे बैनर की। बॉलीवुड में अपनी एक्शन इमेज के लिए मशहुर इस अभिनेता
ने के बारे में पिछले दिनों उदयपुर के फिल्म
निर्माता से पैसे ह़डपकर फिल्क न करने का आरोप लगा है।
बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी संभवत ब़डे पर्दे
पर नकारात्मक किरदार और स्टंट
करने के लिए मशहूर हों, लेकिन दो बच्चों के पिता सुनील बच्चों के साथ काफी सहज हैं। बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी स्टारर
फिल्म कोयलांचल का ट्रेलर रिलीज हो गया। ट्रेलर में सुनील शेट्टी का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। आशु
त्रिखा निर्देशित \"कोयलांचल\"
शुक्रवार को रिलीज हो रही है। फिल्म की कहानी कोयला माफिया पर आधारित है, जिसमें अभिनेता
विनोद खन्ना भी हैं।
कोयलांचल, के सेट पर एक दृश्य के लिए टीम को नौ
माह के बच्चे से मां, बुलवाने में छह
से ज्यादा घंटे लग गए। नौ माह के मंजीत ने बहुत देर तक मां बोलने में आनाकानी की। बहुत देर तक इंतजार करने
के बाद आखिरकार सुनील ने शूटिंग में देर होने की वजह पूछी। एक बयान में कहा गया कि समस्या बताए जाने के बाद उन्होंने बच्चे को
गोद में उठाया और उससे
मां बोलने को कहा और बच्चे ने वैसा ही किया।
अब ये बात को कोई नहीं बता सकता कि बच्चे ने मां सुनील के डर से बोला या
फिर सुनील की ही किस्मत अच्छी थी। शायद अब
इसका फैसला तो बच्चो के ब़डे होने पर ही होगा।
Leave a comment