
मुंबई : फिल्म दबंग से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा के फैंस की संख्या 1 करोड़ के भी पार पहुंच गई है. जी हां, सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर सोनाक्षी को चाहने वालों की संख्या एक करोड़ के पार हो गई है. यह संख्या महज तीन चार सालों में इतनी हुई है.
सोनाक्षी ने इसके लिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि यह उनके लिए बहुत बड़ी बात है. उन्होंने अपने फैंस को अपना प्यार दिया है. गौरतलब है कि सोनाक्षी फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म हॉलीडे, की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस साल सोनाक्षी की तमिल फिल्म भी रिलीज होने जा रही है जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं.

Leave a comment