विराट ने की अनुष्का से पहले इस मॉडल से डेटिंग

नई दिल्ली: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से रिलेशनशिप के कारण सुर्खियां बटोर रहे क्रिकेटर विराट कोहली ने ब्राजील की मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस से भी डेटिंग की। इसका खुलासा खुद इस मॉडल ने किया।
मीडिया से बातचीत के दौरान मॉडल टर्नड एक्ट्रेस इजाबेल लीटे ने स्वीकारा की क्रिकेटर विराट कोहली के साथ उन्होंने 2 साल तक डेटिंग की।
गौरतलब है कि दो साल पहले इजाबेल और विराट को सिंगापुर में साथ में शॉपिंग करते देखा गया था। 7 जून को सिंगापुर की ओरचर्ड रोड पर विराट इजाबेल का बैग लेकर चल रहे थे। इसी दौरान किसी ने उनकी फोटो खींच ली थी।आपको बता दें फिलहाल विराट पूरी तरह से एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ मशगूल हैं।
Leave a comment