
मुंबई : बॉलीवुड की डिंपल गर्ल के लगातार तीन हिट फिल्में देने के बाद दीपिका पादुकोण ने खूब तारीफें और अवार्ड्स बटोरे. दीपिका ने कहा कि नाकामयाबियों ने उन्हें बेहतर अभिनेत्री बनने का मौका दिया. हाल ही में प्रियंका चोपडा ने अपने नाकामयाबी को डर बताया था. प्रियंका को अपनी जिंदगी में अगर डर लगता है तो सिर्फ अपनी नाकामयाबियों से, जिसके चलते वह अपने आप को 2 हफ्तें तक कमरे में बंद कर लेती है.
दीपिका सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म कोचादइयां में अभिनय कर रही हैं. 28 वर्षीय अभिनेत्री बताती है कि अब वे समझ गई हैं कि उन्हें कौन-सी फिल्में करनी है और किस अभिनेता के साथ काम करना है.
दीपिका बताती है मैंने सोचा भी नहीं था कि इन फिल्मों के लिए मैं इतने सारे पुरस्कार जीतूंगी. मैंने अपनी असफलताओं पर ध्यान देने के बजाय हमेशा सीखने की कोशिश की. मैंने अपने कैरियर के खराब दौर में भी अपनी कमजोरियों और खूबियों को ध्यान में रखा

Leave a comment