
नई दिल्ली : बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान चाहते हैं निर्देशक फराह खान के सहयोग में बनी उनकी फिल्म मैं हूं ना, का सीक्वल जल्द बने. इस फिल्म को 10 साल हो चुके हैं और बॉलीवुड के सुपरस्टार ने इस हिट फिल्म का सीक्वल बनाए जाने की इच्छा व्यक्त की है.
दोनों फिलहाल हैप्पी न्यू ईयर, पर मिलकर काम कर रहे हैं जो इस साल 23 अक्तूबर को रिलीज होगी. शाहरुख ने ट्विटर पर मैं हूं ना, का सीक्वल बनाए जाने की इच्छा व्यक्त की. यह कॉरियोग्राफर फराह खान द्वारा निर्देशित पहली फिल्म थी जो 30 अप्रैल 2004 को रिलीज हुई थी.

Leave a comment