
मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ और हीरोइन कृति शैनन ने अपने फैन्स के साथ वर्ल्ड डांस डे मनाया. फिल्म में टाइगर डांस और एक्शन की भरपूर डोज देते नजर आ रहे हैं. बचपन से डांस सीख रहे टाइगर ने कॉन्टेस्ट के जरिए जीतकर आए फैन्स को कुछ डांस के नए स्टेप्स भी सिखाए.
यही नहीं फैन्स के साथ चले सवाल-जवाब के दौर के बाद उनसे उनकी स्लीक बॉडी दिखाने के लिए कहा गया तो टाइगर ने न सिर्फ अपने सिक्स पैक्स दिखाए बल्कि व्हिसल बजा गाने पर खूब डांस भी किया. शब्बीर खान के डायरेक्शन वाली फिल्म हीरोपंती 23 मई को रिलीज हो रही है.

Leave a comment