
नई दिल्ली : बॉलीवुड की राधा आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर की फिल्म 2 स्टेटस ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कारोबार कर लिया है. फिल्म ने अबतक 50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. बॉक्स ऑफिस पर उपलब्ध आंकड़ो के अनुसार इस फिल्म ने छह दिनों में लगभग 54 करोड़ रुपए की कमाई की है।
गौरतलब है कि चेतन भगत के मशहूर उपन्यास पर बनी 2 स्टेटस ऐसे दो लोगों की कहानी है जो अलग अलग राज्यों में रहते हैं और एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं. इस फिल्म में अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट, अमृता सिंह और रेवती भी मुख्य भूमिका में हैं. अभिषेक बर्मन के निर्देशन में बनी 2 स्टेटस का निर्माण करण जौहर और साजिद नाडियाडवाला ने संयुक्त रूप से किया है।

Leave a comment