
पूर्व मिस वर्ल्ड व अभिनेत्री ऎश्वर्या
राय और बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन ने अपने प्यार के सात साल पूरे हो गए है मतलब आज उनकी शादी को पूरे 7
साल हो गए है।
इस सात साल के बीच सास-बहू के झग़डों की बातें
तो कभी अभिषेक के साथ झग़डा और अलग रहने की
अफवाहें आई। पर आज उन्होंने आज साबित कर दिया कि दोनों एक-दूसरे के साथ खूश हैं। दोनों की जो़डी को अंतरराष्ट्रीय सबसे रोमांटिक जो़डी के
शीर्ष से नवाजा गया है।
आपको बता दें कि इससे पहले अभिषेक बच्चन की मंगनी पहले करिश्मा कपूर के
साथ हुई थी। दोनों ने
अपनी मंगनी अमिताभ बच्चन के 60वें जन्मदिन के अवसर पर अक्टूबर 2002 में
की थी। यह मंगनी 2003 के जनवरी में टूट गई। इस बात से कपूर खानदान और बच्चन परिवार में कुछ
समय के लिए संबंध ठीक नहीं रहे।

Leave a comment