गोहाना : मेडिकल स्टोर से 15 हजार रूपए गल्ले से निकाल कर चोर फरार

गोहाना : मेडिकल स्टोर से 15 हजार रूपए गल्ले से निकाल कर चोर फरार

गोहाना में चोरियां रूकने का नाम ही नहीं ले रही। शहर में आए दिन चोरी के मामले सामने आ रहे है। पुराने अड्डे पर स्थित मेडिकल स्टोर से 15 हजार रूपए गल्ले से निकाल कर चोर फरार हो गया। चोर को मालूम नहीं था उसकी चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। 

दुकानदार का कहना है कि दिन के समय एक लड़का दुकान पर खांसी की दवाई लेने आया था। जैसै ही वह दवाई उठाने के लिए पीछे गया इतने में चोर ने गल्ले पर हाथ साफ कर दिया

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच मामला दर्ज किया। दुकानदार ने मांग की है कि विडियो फुटेज होने से पुलिस को चोर को जल्द से जल्द पकड लेना चाहिए। अब देखना ये होगा कि विडियों मिलने के बाद भी पुलिस कितनी जल्दी आरोपियों को पकडने में कामयाब होती है।

Leave a comment