Stock Market Scam: ‘शेयर बाजार में हुआ 30 लाख करोड़ का घोटाला’ राहुल गांधी ने किया बड़ा खुलासा

Stock Market Scam: ‘शेयर बाजार में हुआ 30 लाख करोड़ का घोटाला’ राहुल गांधी ने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय PM नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्टॉक मार्केट पर टिप्पणी की। जहां प्रधानमंत्री ने स्टॉक मार्केट बढ़ने की बात कही, वहीं गृह मंत्री ने कहा कि 4 जून से पहले लोगों को शेयर खरीदने चाहिए। लेकिन 4 जून को बाज़ार गिरता है और करीब 30 लाख करोड़ का नुकसान होता है। यह घोटाला है। हम इस घोटाले में JPC जांच की मांग करते हैं।

राहुल गांधी ने कहा "इसमें भाजपा के सबसे बड़े नेताओं ने कहा है और रिटेल इंवेस्टर को मैसेज दिया है। उनके पास जानकारी थी कि भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने वाला है, वे जानते थे की 3-4 जून को क्या होने वाला है। 30 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है और हज़ारों-लाखों करोड़ रुपए का चुने हुए लोगों को फायदा हुआ है, हम प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, जिन्होंने एग्जिट पोल किया उनपर और विदेशी निवेशक पर जांच चाहते हैं।"

इसके साथ ही राहुल गांधी ने भाजपा से तीन सवाल किए

1. पीएम और एचएम ने शेयर बाजारों में निवेश करने वाले 5 करोड़ परिवारों को विशेष निवेश सलाह क्यों दी? क्या लोगों को निवेश की सलाह देना उनका काम है?

2. दोनों साक्षात्कार एक ही व्यवसाय समूह के स्वामित्व वाले एक ही मीडिया हाउस को क्यों दिए गए, जो शेयर बाजारों में हेरफेर के लिए सेबी की जांच के अधीन है?

3. भाजपा, फर्जी एग्जिट पोल करने वालों और संदिग्ध विदेशी निवेशकों के बीच क्या संबंध है, जिन्होंने एग्जिट पोल की घोषणा से एक दिन पहले निवेश किया और 5 करोड़ परिवारों की कीमत पर भारी मुनाफा कमाया?

हम इस अब तक के सबसे बड़े शेयर बाजार घोटाले की जेपीसी जांच की मांग करते हैं।

 

Leave a comment